अंकित सक्सेना- इस एक नाम से कई सपने जुड़े थे. सपने सभी देखते हैं, पर 23 साल की उम्र में ही उन सपनों को हकीकत में बदलने की शुरुआत कर चुका था ये लड़का. अंकित फोटोग्राफर था. गिटार बजाता था. गाने गाता था. मॉडलिंग और एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहता था.
जिंदगी में अपने दम पर कुछ करने का सपना देखने वाले इस नौजवान ने कदम बढ़ाते हुए अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. लेकिन दूसरे मजहब की लड़की से प्रेम करने की वजह से अंकित सक्सेना का सरेआम कत्ल कर दिया गया.
YOUTUBE पर सबको हंसाता था अंकित
बीते कुछ दिनों में अंकित के इस YOUTUBE चैनल ने चर्चा भी बटोरी थी. 'आवारा बॉय' जहां वो प्रैंक्स और म्यूजिक वीडियो डालता था, उसे लाइम-लाइट मिलना शुरू हुआ. ये चैनल धीरे-धीरे चर्चित हो रहा था. चैनल के वीडियो पर आने वाले हजारों व्यूज बताते हैं कि अंकित की मेहनत रंग ला रही थी.
अपने यूट्यूब चैनल पर अंकित पिछले 6 महीने से काम कर रहा था. अंकित ने पिछले कुछ दिनों में करीब 9 वीडियो बनाए थे. इन वीडियो को देखकर साफ लगता है कि वो काफी मेहनत और शिद्दत से अपने सपनों को मुकाम देने में लगा था.
फेसबुक पर अंकित का प्रोफाइल देखकर माॅडलिंग और फोटोग्राफी को लेकर उसका जुनून साफ झलकता है.
अंकित के वीडियो हो रहे थे पाॅपुलर-
प्रोफाइल देखकर ऐसा लगता है कि अंकित धर्म और बंधनों की जकड़न की परवाह नहीं करता था, इसलिए उसने एक दूसरे मजहब की लड़की से प्यार किया और उससे शादी करना चाहता था. अलग-अलग समुदायों से होने की वजह से लड़की के पिता, मां, नाबालिग भाई और चाचा इस संबंध के खिलाफ थे.
लेकिन अंकित सक्सेना हेटक्राइम का शिकार हो गया. वारदात दर्दनाक है, क्योंकि एक प्रतिभाशाली नौजवान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
गुरुवार को प्रेम प्रसंग के मामले में दिल्ली के ख्याला में रहने वाले 23 साल के अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप, लड़की की मां, पिता और चाचा पर है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)