ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार का फैसला, जम्मू-कश्मीर में अब कोई भी खरीद सकता है जमीन

पहले जम्मू-कश्मीर में वहां के लोग ही जमीन खरीद सकते थे.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में अब कोई भी जमीन खरीद सकता है. मोदी सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि पहले जम्मू-कश्मीर में सिर्फ वहां के लोग ही जमीन खरीद सकते थे, लेकिन अब सबके लिए वहां जमीन खरीदना आसान हो जाएगा. हालांकि अभी खेती की जमीन पर रोक जारी रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया गया था. संविधान का ये आर्टिकल जम्मू -कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख. 

पहले जम्मू-कश्मीर में वहां के लोग ही जमीन खरीद सकते थे, लेकिन सरकार के इस फैसले से अब देश का कोई भी नागरिक वहां जाकर जमीन खरीद सकता है. फैसला जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के तहत लिया है, अब घाटी कोई भी में फैक्ट्री, घर या दुकान के लिए जमीन खरीद सकता है.

ये भी पढ़ें- आर्टिकल 370:अलगाववादियों के सुर में सुर मिला रही कांग्रेस- जावडेकर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×