ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरबाज मुल्ला मर्डरः DNA के लिए कब्र से निकाला जाएगा शव, आरोपियों से करेंगे मैच

अरबाज मुल्ला को 29 सितंबर को खानपुर के कब्रिस्तान में मुस्लिम रीति-रिवाज से दफनाया गया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बेलगावी हत्याकांड में मारे गए युवक अरबाज मुल्ला (Arbaaz Mulla) के शव को डीएनए (DNA) सबूत खोजने के लिए कुछ दिनों के भीतर ही कब्र से निकाला जाएगा. इसके बाद श्री राम सेना (Ram Sene) के दो लोगों सहित 10 आरोपियों से डीएनए का मैच किया जाएगा. दरअसल मुल्ला की कथित तौर पर 28 सितंबर को हत्या कर दी गई थी क्योंकि वह एक हिंदू महिला के साथ कथित अंतरधार्मिक रिलेशनशिप में था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अरबाज मुल्ला का कटा हुआ, क्षत-विक्षत शरीर खानापुर (Khanpur) के पास एक रेलवे ट्रैक पर मिला था, जो बेलगावी के करीब है. जिसके बाद 29 सितंबर को उसे खानापुर मुस्लिम कब्रिस्तान में दफनाया गया था.

मामले में आरोपी श्रीराम सेना के लोग पुंडलिक महाराज और प्रशांत कलप्पा हैं. हालांकि, संगठन ने अपनी गतिविधियों और कथित हत्या से खुद को दूर किया है.

इसके अलावा मुल्ला जिस हिंदू लड़की से प्यार करता था, उसके माता-पिता भी मामले में आरोपी हैं. इस केस में गिरफ्तारियां 8 अक्टूबर को की गई थीं.

0

इन सामानों से होगा डीएनए का मिलान

कर्नाटक के बेलगावी जिला प्रशासन के एक सूत्र ने द क्विंट से पुष्टि की, कि जल्द ही खुदाई की जाएगी. हालांकि इसकी सही तारीख अभी तय नहीं है. सूत्र ने द क्विंट को बताया कि खुदाई की निगरानी राजस्व विभाग के एक सहायक आयुक्त करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्र ने आशा व्यक्त की, कि ये खुदाई "वैज्ञानिक साक्ष्य" प्रदान करेगी. दरअसल हत्या के स्थान से मिले रक्त के नमूनों का मुल्ला के डीएनए के नमूनों से मिलान किया जाएगा. इसके अलावा एक वैन से मिले डीएनए का क्रॉस-मैच किया जाएगा. इस वैन को कथित तौर पर मुल्ला की लाश को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल किया गया था.

सूत्र ने कहा कि, इसके अलावा कपड़ों सहित शरीर पर पाए गए खून के नमूनों का क्रॉस-मैच किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच अरबाज मुल्ला के परिवार ने जिला प्रशासन के बयान की पुष्टि की. पीड़िता के चचेरे भाई समीर परिषवादी ने कहा कि, "शव को निकालने की संभावना के बारे में पूछताछ की गई थी. अधिकारी मस्जिद समिति के संपर्क में हैं." हालांकि परिवार को इस संबंध में कोई नोटिस नहीं दिया गया है.

पुलिस सूत्र ने कहा कि, परिवार को जल्द ही टिस जारी किया जाएगा, लेकिन एक आदेश के रूप में पहले ही खुदाई की अनुमति दी जा चुकी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीएनए प्रोफाइलिंग क्या साबित करेगी?

सूत्रों के अनुसार, आरोपी के इर्द-गिर्द केंद्रित परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर प्रोफाइलिंग को दोगुना करने का आदेश दिया गया था.

सूत्रों के मुताबिक मुल्ला के शरीर पर भी आरोपी के डीएनए सैंपल पाए जा सकते हैं. सूत्र ने कहा कि, "यह निर्णायक सबूत होगा जो अदालत में मुकदमे की जांच के लिए खड़ा होगा." पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मुल्ला की चाकू मारकर हत्या की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस केस में गिरफ्तारी के बाद बेलगावी पुलिस ने 8 अक्टूबर को कहा था कि, महिला के परिवार ने मुल्ला पर हमला करने के लिए आरोपी को 5 लाख रुपये दिए थे. इस बीच, आरोपी ने मुल्ला और उसके परिवार से कथित तौर पर उन्हें बख्शने के लिए रिश्वत की भी मांग की थी. मुल्ला के परिवार के मुताबिक, अलग-अलग मौकों पर आरोपियों ने मुल्ला से 17,000 से 90,000 रुपये की मांग की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×