ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी चीफ रावत के बयान पर पाक ने भारत को दी ‘न्यूक्लियर धमकी’

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ और पाक आर्मी बोली: किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है पाकिस्तान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को न्यूक्लियर बम की धमकी दी है. भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत के पाकिस्तान पर किए गए कमेंट के बाद ख्वाजा आसिफ ने प्रतिक्रिया में ये बात कही है. आसिफ ने कहा,

इंडियन आर्मी चीफ ने बहुत गैर जिम्मेदार बात कही है. अगर वे न्यूक्लियर एनकाउंटर चाहते हैं तो उनका स्वागत है. जनरल की गलतफहमी जल्द दूर हो जाएगी.
ख्वाजा आसिफ, पाकिस्तानी विदेश मंत्री

शुक्रवार को बिपिन रावत दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग में पाकिस्तान द्वारा न्यूक्लियर बम के इस्तेमाल से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे.

रावत ने जवाब में कहा था, 'भारतीय सेनाएं पाकिस्तान के न्यूक्लियर झांसे से निपटने के लिए तैयार हैं और सरकार के कहने पर सीमापार जाकर कोई भी ऑपरेशन करने में सक्षम हैं.'

बिपिन रावत के स्टेटमेंट के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर भारत से किसी भी तरह की नादानी न करने की बात कही थी.

इंडियन आर्मी चीफ के द्वारा दिया गया स्टेटमेंट भारत के गलत माइंडसेट को बताता है. पाकिस्तान अपनी न्यूक्लियर क्षमताओं का प्रदर्शन कर चुका है. इन स्टेटमेंट को हल्के में नहीं लिया जा सकता. गलत आंकलन पर कोई दुस्साहसी काम नहीं होना चाहिए. पाकिस्तान अपनी रक्षा के लिए तैयार है.
डॉ मोहम्मद फैसल, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय पाकिस्तान

पाक आर्मी: पड़ोसी से निपटने के लिए तैयार है सामान

बिपिन रावत के बयान के बाद पाक आर्मी के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) के डॉयरेक्टर जनरल ने रावत के स्टेटमेंट को गैरजिम्मेदार बताया है.

डॉन न्यूज की रिपोर्ट में ISPR के डॉयरेक्टर जनरल मेजर जनरल गफूर ने कहा ‘अगर वो हमारी ताकत जांचना चाहते हैं तो कोशिश करें और खुद देख लें. हमारे पास बहुत अच्छी न्यूक्लियर क्षमता है जिसे पूर्व से मिलने वाली धमकियों के लिए ही रखा गया है.’

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×