जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना के जवान पर स्थानीय लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप पर सेना ने स्पष्टीकरण दिया है. सेना ने कहा है कि इस घटना में सेना का जवान शामिल नहीं हैं.
हिंसक झड़प में अब तक तीन की मौत
कल मंगलवार को सुरक्षाबलों और पत्थरबाजों के बीच हुई हिंसक झड़प में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों के नाम मोहम्मद इकबाल (22),नईम भट्ट (21) और राजा बेगम (54) हैं.
हंदवाड़ा में लगाया गया कर्फ्यू
इस मामले में तीसरे व्यक्ति की मौत की खबर मिलने के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए हंदवाड़ा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, अलगाववादी नेताओं ने हंदवाड़ा गोलीबारी घटना के विरोध में बुधवार को पूरी कश्मीर घाटी में बंद रखने की अपील की है. इसे देखते हुए अधिकारियों ने श्रीनगर शहर में पड़ने वाले छह थाना क्षेत्रों-रैनावाड़ी, नौहट्टा, खन्यार, एम.आर. गंज, सफा कादल और मैसूमा में प्रतिबंध लगा दिया है.
श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट फारूक अहमद लोन ने कहा है कि सिख समुदायों के लोगों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा, वे बैसाखी पर्व के चलते उक्त थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले इलाकों में आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)