ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल प्रदेश: हिमस्खलन की चपेट में आने वाले सातों जवानों की मौत हुई- आर्मी

भारतीय सेना के जवानों की बॉडी रिकवर हुई, भारतीय सेना ने अपने एक बयान में जवानों की मौत की पुष्टि की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) के पहाड़ी इलाके में रविवार, 6 फरवरी को हिमस्खलन के चपेटे में आने के बाद से लापता भारतीय सेना के जवानों की बॉडी रिकवर हो चुकी हैं. भारतीय सेना ने अपने एक बयान में जवानों की मौत की पुष्टि की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय सेना ने अपने बयान में जानकारी दी है कि जवानों का यह समूह ऊंचे पहाड़ी इलाके में स्थित कामेंग सेक्टर में खराब मौसम और बर्फबारी के बाद आए हिमस्खलन के बीच आ गया. सेना ने यह भी कहा है कि घटना की खबर मिलते ही सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था.

सेना ने कहा कि दुर्भाग्य से, इसमें शामिल सभी लोगों के सर्वोतम प्रयासों के बावजूद, सभी सात जवानों के मृत होने की पुष्टि की गई है.

“ पिछले कुछ दिनों से 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस इलाके में खराब मौसम के साथ भारी बर्फबारी हो रही थी. सैनिकों की बॉडी को वर्तमान में आगे की औपचारिकताओं के लिए हिमस्खलन स्थल के पास के आर्मी मेडिकल फैसिलिटी में ट्रांसफर किया जा रहा है”

गौरतलब है कि भारतीय सेना के जवान नियमित रूप से अरुणाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में गश्त लगाने जाते हैं, जिसमें खराब मौसम के दौरान हिमस्खलन एक बड़ा जोखिम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×