ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

Arvind Kejriwal Interim Bail: 9 मई को ED ने केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत मिली है. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा. जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने आदेश सुनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले ED ने गुरुवार को सीएम केजरीवाल को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का जोरदार विरोध किया था.

दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

अरविंद केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील शादान फरासत ने कहा, "अदालत ने कहा कि वे केजरीवाल को 2 जून तक अंतरिम जमानत पर रिहा कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान और इन 20-22 दिनों में बाहर रहने के दौरान वह क्या कह सकते हैं और क्या नहीं कह सकते हैं, इसको लेकर कोई शर्त नहीं लगाई गई है."

पिछली सुनवाई में क्या हुआ था?

इससे पहले 7 मई को अरविंद केजरीवाल के अपने गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था "हम सीएम के अंतरिम जमानत पर विचार करेंगे. केजरीवाल एक निर्वाचित नेता हैं और लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने की उन्हें जरूरत है."

जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा कि अगर चुनाव नहीं होते तो हम कोई अंतरिम राहत नहीं देते. हम मामले को सुनते और अपना फैसला सुरक्षित रखते.

जिसपर ईडी के तरफ से पेश SG तुषार मेहता ने कहा था कि कोर्ट पहले पूरा मामला सुने, वे मुख्यमंत्री है और उन्हें कैंपेन करने कि जरूरत है, इस ग्रांउड पर बेल देकर हम क्या उदाहरण रख रहे हैं? क्या दूसरे लोग मुख्यमंत्री से कम महत्वपूर्ण हैं.

कोर्ट ने केजरीवाल के वकील डॉ. सिंघवी स कहा था कि अगर हम कोई अंतरिम जमानत देते हैं तो हम नहीं चाहते कि आप ऑफिशियल ड्यूटी नहीं करेंगे क्योंकि कहीं न कहीं इससे टकराव की स्थिति पैदा हो जाएगी. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि हम सरकार के कामकाज में बिल्कुल भी हस्तक्षेप नहीं चाहते.

ED ने किया जमानत का विरोध 

9 मई को ED ने केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. इसमें ED ने सुप्रीम कोर्ट के चुनाव वाले तर्क पर कहा कि "केजरीवाल चुनाव में प्रत्याशी नहीं हैं. इससे पहले किसी नेता को प्रचार के लिए न्यायिक हिरासत से जमानत नहीं मिली है. प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं है." जिसके तुरंत बाद केजरीवाल की लीगल टीम ने हलफनामे पर कड़ी आपत्ति जताई है. सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में एक शिकायत दर्ज की है. इसमें हलफनामे को कानून की अवमानना बताया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×