ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID19: भारत में अब तक का सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में 7466 केस

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना के केस में लगातार उछाल आ रहा है. पिछले 24 घंटे में सबसे बड़ा उछाल सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 7,466 मामले सामने आए और 175 मौतें हुईं. देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,65,799 है, इसमें 89,987 सक्रिय मामले,71,105 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 4,706 मौतें शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगाताक उछाल देखा जा रहा है. मई के महीने में केस लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन पांच हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. वहीं देश के तीन राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

केस बढ़ते जा रहे हैं और कोरोना को लेकर लगाए गए चौथे लॉकडाउन को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में लॉकडाउन को एक बार फिर आगे बढ़ाने को लेकर विचार चल रहा है. इसे लेकर अब खुद गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. अमित शाह ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. साथ ही इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्यों से लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर उनकी राय भी ली गई है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन-5 को लेकर चर्चा शुरू, अमित शाह ने की मुख्यमंत्रियों से बात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×