ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ED के छठवें समन पर नहीं हुए पेश, BJP ने हेमंत सोरेन की दिलाई याद

Delhi excise policy case: पार्टी ने कहा कि ईडी को बार-बार समन जारी करने के बजाय मामले की वैधता पर अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर पेश नहीं होंगे. यह छठी बार है कि वह दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो रहे हैं. AAP ने समन को "अवैध" घोषित किया है और कहा है कि मामला अब अदालत के समक्ष है.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज जारी एक बयान में इस बात पर जोर दिया कि ईडी ने खुद अदालत का रुख किया था. पार्टी ने कहा कि ईडी को बार-बार समन जारी करने के बजाय मामले की वैधता पर अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल और ED के बीच चल रही कानूनी लड़ाई बढ़ गई है, जांच एजेंसी लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री को तलब कर रही है. अरविंद केजरीवाल लगातार समन पर पेश होने से इनकार कर रहे हैं. कई बार समन जारी करने के बाद भी केजरीवाल के पूछताछ में शामिल नहीं होने पर ईडी ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई है. ईडी दिल्ली के कथित शराब घोटाले (Liquor Scam Case) के आरोपों की जांच कर रही है.

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 मामले में अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में यह ईडी का राजनेता को छठा समन है. AAP ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि BJP पार्टी को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों में हेरफेर कर रही है.

अरविंद केजरीवाल किसी समन में नहीं हुए उपस्थित

AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ED के अब तक भेजे किसी समन में उपस्थित नहीं हुए हैं. बदले में उन्होंने इस बात को लगातार दोहराया की समन अवैध और राजनीति से प्रेरित थे. पहले पांच समन 2 फरवरी, 18 जनवरी, 3 जनवरी, 22 दिसंबर, 2023 और 2 नवंबर, 2023 को जारी किए गए थे.

BJP ने केजरीवाल को हेमंत सोरेन की याद दिलाई

ईडी के समन पर केजरीवाल के पेश नहीं होने पर बीजेपी ने कहा कि यह देश के कानून और कानूनी प्रक्रियाओं के प्रति केजरीवाल के अनादर को दर्शाता है.

दिल्ली बीजेपी सचिव हरीश खुराना ने आरोप लगाया, “आज, केजरीवाल ने ईडी के समन से बचकर छठी बार कानून के प्रति अपना अनादर दिखा रहे हैं"

“क्या आपको हेमंत सोरेन याद हैं, जिन्होंने ईडी के 10 समन नहीं लिए थे? आखिरकार उन्हें ईडी के सवालों का सामना करना पड़ा और जवाब नहीं दे पाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया...आपको भी एक दिन ईडी का सामना करना पड़ेगा,''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×