ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्यन खान केस:गवाह ने कहा NCB ने सादे पेपर पर साइन कराया, करोड़ों की डील का आरोप

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने किसी भी गलत काम के आरोप से इनकार करते हुए कहा कि वह उचित जवाब देंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाई प्रोफाइल नामों वाले मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले की पहेली और उलझती जा रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के छापे और जांच पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के खिलाफ मामले में एक गवाह ने एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और कथित प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर केपी गोसावी (KP Gosavi) के बीच मिलीभगत और करोड़ों रूपये के लेन-देन के बारे में चौंकाने वाले दावे किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गवाह ने यह भी कहा कि NCB ने उससे पंचनामे में सादे पेपर पर साइन कराया. समीर वानखेड़े ने किसी भी गलत काम के आरोप से इनकार करते हुए कहा कि वह “एक उपयुक्त जवाब” देंगे.

खुद को केपी गोसावी का निजी बॉडीगार्ड बताने वाले प्रभाकर सेल ने एक हलफनामे में दावा किया है कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ रुपये के सौदे के बारे में सुना, जिसमें 8 करोड़ समीर वानखेड़े को भी दिए जाने थे. प्रभाकर ने यह भी कहा है कि उसने केपी गोसावी से कैश प्राप्त किया था और इसे सैम डिसूजा को सौंप दिया था.

गौरतलब है कि प्रभाकर सेल को एजेंसी ने 6 अक्टूबर को जारी एक प्रेस रिलीज में गवाह के रूप में नामित किया था. प्रभाकर सेल ने अपने हलफनामे में आरोप लगाया कि गोसावी केपी लापता है. प्रभाकर ने लिखा है कि उसे अपने जीवन और स्वतंत्रता के लिए डर है, यही वजह है कि उसने हलफनामा दायर किया है.

महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी उठा रही सवाल  

शुरू से ही इस एनसीबी की इस जांच पर सवाल उठा रहे महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मालिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि "सत्य ही जीतेगा सत्यमेव जयते"

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि "आर्यनखान मामले में एनसीबी द्वारा कोरे कागज पर दस्तखत करने के लिए आरोप हैरान करने वाले हैं. इसके अलावा ऐसी रिपोर्ट भी हैं कि भारी धन की मांग की गयी थी. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह मामले महाराष्ट्र को बदनाम करने के लिए है. ऐसा लगता है कि यह सच हो रहा है. पुलिस को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×