ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्यन खान ने वॉट्सऐप चैट को लेकर HC से कहा- 'मुझे फंसाया जा रहा है'

आर्यन ने कहा कि उनके मोबाइल फोन से लिए गये वॉट्सऐप चैट को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई ड्रग केस(Mumbai drug case) मामले में गिरफ्तार हुए आर्यन खान(Aryan Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की मांग करते हुए कहा है कि एनसीबी (NCB) उन्हें फंसाने के लिए उनके वॉट्सऐप चैट का गलत इस्तेमाल कर रही है. आर्यन खान इस समय आर्थर रोड जेल में बंद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुंबई की एक विशेष अदालत ने आर्यन की जमानत याचिका रद्द कर दी थी. इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया. हाईकोर्ट उनकी जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.

वॉट्सऐप चैट का हो रहा है गलत तरीके से इस्तेमाल- आर्यन

अपनी अपील में आर्यन ने कहा कि उनके मोबाइल फोन से लिए गये वॉट्सऐप चैट को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. 23 वर्षीय आर्यन ने दावा किया कि एनसीबी द्वारा शिप पर छापा मारने के बाद उसके पास से कोई प्रतिबंधित पदार्थ बरामद नहीं हुआ था और उसने कहा कि अरबाज मर्चेंट और आचित कुमार को छोड़कर मामले के किसी अन्य आरोपी के साथ उसका कोई संबंध नहीं है. एनसीबी अब तक इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

अपील में कहा गया है कि एनसीबी द्वारा जिन वॉट्सऐप चैट पर भरोसा किया जा रहा है, उनका घटना से पहले के है और इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. इन चैट को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
0

आपको बता दें, एनसीबी की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि आर्यन को जमानत न दी जाए क्योंकि ऐसा होने से सबूतों से छेड़छाड हो सकती है. वहीं, आर्यन की तरफ से दायर अपील के मुताबिक, व्यक्ति काफी प्रभावशाली है और सबूतों से छेड़छाड कर सकता है. केवल इस आधार पर उसे जेल में रखना सही नहीं. कानून में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×