शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस को लेकर अपना बयान दर्ज कराने NCB ऑफिस पहुंचे, और उनका बयान मुंबई के बेलापुर आरएएफ कैंप में दर्ज किया गया.
एनसीबी के उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने आर्यन खान केस पर कहा कि, इस बार मुंबई आने के बाद हमने 7 गवाहों को अपनी जांच में शामिल किया है और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बरामद किया गया है.
उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने क्राइम सीन का दौरा किया है और जांच जारी है. हमारी टीम चल रही जांच से संतुष्ट है, हम लोग जल्द ही किसी निष्कर्ष तक पहुंचने की कोशिश करेंगे, ये बता पाना मुश्किल है कि जांच कब तक चलेगी.ज्ञानेश्वर सिंह, उपमहानिदेशक, एनसीबी
उन्होंने बताया कि हमारे मुख्य गवाह प्रभाकर ने अपना बयान दर्ज कराया है. हमने 1-2 और महत्वपूर्ण गवाहों से भी पूछताछ की है, अब तक 14-15 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.
क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी के संबंध में एक याचिका दायर की गई है, इस मामले की सोमवार को सुनवाई होगी. कोर्ट के आदेश के अनुसार न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर हम उसकी जांच करेंगे. गोसावी का बयान इस मामले में हमारे लिए महत्वपूर्ण है.
एनसीबी उपमहानिदेशक ने बताया कि हमने जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस आयुक्त से शिष्टाचार भेंट की थी. उन्होंने हमारी टीम को आश्वासन दिया है कि वो पूरा सहयोग देंगे और देश को नशा मुक्त बनाने में एनसीबी का भी सहयोग करेंगे.
ज्ञानेश्वर सिंह ने अपने बयान में आगे कहा कि, आज विजिलेंस टीम दिल्ली वापस लौट रही है. अगर आगे जरूरत पड़ी तो एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को फिर से बुलाकर बयान दर्ज कराया जाएगा.
बता दें कि आर्यन के अलावा, अदालत ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुम धमेचा को भी हर शुक्रवार को एनसीबी मुंबई कार्यालय के सामने पेश होने को कहा है. मर्चेंट और धमेचा को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें जमानत दे दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)