ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस पर भड़के ओवेसी-‘मेरा रेट बढ़ाओ, मेरी कीमत 2000 रु. नहीं’

इस मौके ओवैसी ने तेलंगाना के भैंसा में हुई हिंसा का भी जिक्र किया,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से कहा कि वो कांग्रेस से पैसे ले और वोट उन्हें करें. ओवैसी तेलंगाना में शहरी निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने लोगों से ये बातें कहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी ने कहा-

कांग्रेस के पास बहुत पैसा है, उनसे पैसे लें, यह आपको मेरी वजह से मिलेगा, लेकिन वोट मुझे ही देना. अगर वह आपको पैसा देते हैं तो ले लें.’ मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि वह अपना रेट बढ़ाएं. मेरी कीमत सिर्फ 2 हजार रुपये नहीं. मैं इससे कहीं ज्यादा कीमती हूं.

इस मौके ओवैसी ने तेलंगाना के भैंसा में हुई हिंसा का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि मैं उस घटना की निंदा करता हूं, और सीएम से मांग करता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और पीड़ितों को मुआवजा भी दें.

भैंसा में हुई थी हिंसा

तेलंगाना के भैंसा में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में तीन पुलिस अधिकारियों समेत करीब 11 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को मोटरसाइकिलों से साइलेंसर हटाने को लेकर एक मामूली सी बात पर दो समुदायों के बीच बहस हो गई. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर हमला, पथराव और आगजनी की.

ये भी पढ़ें- ओवैसी बोले-कश्मीर जाने की कोशिश करूंगा तो तुरंत हो जाऊंगा गिरफ्तार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×