Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति गुरुवार (22 जून) सुबह भी गंभीर बनी रही और राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश से नए इलाके जलमग्न हो गए. अधिकारियों के अनुसार, 10 जिलों में बाढ़ के कारण लगभग 1.2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है और अगले कुछ दिनों में असम के कई जिलों में 'बहुत भारी' बारिश की संभावना जताई है.
गुवाहाटी में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने बुधवार से 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है. इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है.
कौन जिले बाढ़ से प्रभावित?
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, बक्सा, बारपेटा, दरांग, धेमाजी, धुबरी, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिलों में 1,19,800 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
इसमें कहा गया है कि नलबाड़ी सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जहां लगभग 45,000 लोग पीड़ित हैं, इसके बाद बक्सा में 26,500 से अधिक और लखीमपुर में 25,000 से अधिक लोग पीड़ित हैं.
PTI के अनुसार, प्रशासन पांच जिलों में 14 राहत शिविर चला रहा है, जहां 2,091 लोगों ने शरण ली है, और पांच जिलों में 17 राहत वितरण केंद्र चला रहा है.
1,280 लोगों को किया गया रेस्क्यू
सेना, अर्धसैनिक बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा (एफ एंड ईएस), नागरिक प्रशासन, गैर सरकारी संगठनों और स्थानीय लोगों ने विभिन्न स्थानों से 1,280 लोगों को बचाया है.
ASDMA बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में, 780 गांव पानी में डूबे हुए हैं और पूरे असम में 10,591.85 हेक्टेयर फसल क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गया है.
इसमें कहा गया है कि बक्सा, बारपेटा, सोनितपुर, धुबरी, डिब्रूगढ़, कामरूप, कोकराझार, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नगांव, दक्षिण सलमारा और उदलगुरी में बड़े पैमाने पर कटाव देखा गया है.
दिमा हसाओ और कामरूप मेट्रोपॉलिटन में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं.
कई जगहों पर हुआ भारी नुकसान
बक्सा, नलबाड़ी, बारपेटा, सोनितपुर, बोंगाईगांव, दरांग, चिरांग, धुबरी, गोलपारा, कामरूप, कोकराझार, लखीमपुर, नगांव, उदलगुरी, धेमाजी और माजुली में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
बारपेटा, दरांग, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, कोकराझार और नलबाड़ी जिलों में कई स्थानों पर शहरी क्षेत्र जलमग्न हो गए.
खतरे के निशान के ऊपर बेकी नदी
एएसडीएमए की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी बेकी तीन स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)