ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में बाढ़ से हाहाकार, 89 लोगों की मौत- 26 जिले प्रभावित

असम के गोलाघाट में हालात इतने खराब है कि पूरे इलाके में 8 फीट तक पानी भरा हुआ है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है, अभी 89 लोगों की मौत हो चुकी हैं और लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.असम के करीब 26 जिलों पर बाढ़ का असर देखा जा सकता है. असम में ब्रह्मपुत्र नदी रौद्र रुप में हैं. करीब-करीब पूरा असम बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ ने सैकड़ों गांवों को अपने चपेट में ले लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
असम के गोलाघाट में हालात इतने खराब है कि पूरे इलाके में 8 फीट तक पानी भरा हुआ है. लाखों लोगों को उंचे स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. असम के कई गांवों वीरान पड़े हैं, लोग अपना घर छोड़कर रिलीफ कैंप में शरण लेने को मजबूर हैं.

सालों से असम का यही हाल है, सरकार कोई भी हो, लेकिन लोग बाढ़ से हर साल बेहाल हो जाते हैं, लाखों लोगों की जिंदगी थम सी जाती है. कोरोना के प्रकोप के बीच लोग बाढ़ से परेशान हैं, ऐसे में कोरोना को भूल लोग अपनी जान बचाने के लिए कहीं भी शरण लेने को मजबूर है.

काजीरंगा का बुरा हाल

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 90 प्रतिशत से अधिक जमीन और वन क्षेत्र बारिश के पानी से भर गए और डूबने या वाहन की चपेट में आने के कारण अब तक कम से कम 116 जंगली जानवर जान गंवा चुके हैं, जबकि 143 जानवरों को बचाया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 4 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×