ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिपुर में असम रायफल्स के काफिले पर हमला, 5 जवानों समेत 7 की मौत

हमला मणिपुर के चुराचांदपुर के सेहकेन गांव के पास हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मणिपुर (Manipur) में असम रायफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर उग्रवादिया के हमले की खबर है. इस हमले में 5 जवानों समेत कुल 7 लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के 2 लोग भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घात लगाकर किया गया हमला

यह हमला 13 नवंबर को मणिपुर के चुराचांदपुर के सेहकेन गांव के पास किया गया. बताया जा रहा है कि असम रायफल्स के काफिले पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की निंदा करते हुए 7 मौतों की पुष्टि है.

असम रायफल्स के काफिले पर मणिपुर के चुराचांदपुर में कायराना हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. देश ने 5 बहादुर जवानों को खो दिया. हमले में मारे गए लोगों में कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के 2 सदस्य भी शामिल है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कमांडिंग ऑफिसर, पत्नी और बच्चे की मौत

मारे गए लोगों में एक कमांडिंग ऑफिसर, उनकी पत्नी और बेटा भी शामिल हैं. उग्रवादी हमले में मारे गए कमांडिंग ऑफिसर का नाम कर्नल विप्लव त्रिपाठी बताया जा रहा है. हमले के वक्त उनके साथ पत्नी और बेटा भी सफर कर रहे थे, उनकी भी इस घटना में मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

असम के सीएम एन बीरेन सिंह ने इस हमले पर कहा, ''असम रायफल्स के काफिले पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं, इसमें एक कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के लोगों की भी मौत हुई है. अर्धसैनिक बल हमला करने वाले उग्रवादियों की तलाश में लगे हुए हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×