ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव पर टिप्पणी करने वाले शिवसेना के पूर्व विधायक के घर पर हमला

शिवसेना के पूर्व विधायक हर्षवर्द्धन जाधव के घर पर देर रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना के पूर्व विधायक हर्षवर्द्धन जाधव के महाराष्ट्र के औरंगाबद जिले स्थित घर पर बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. जाधव ने एक चुनावी रैली में उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणियां की थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमला देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ. इसमें उनके घर की खिड़कियां टूट गईं और एक कार को भी नुकसान पहुंचा है. हमले के वक्त घर में जाधव की पत्नी और दो बेटे मौजूद थे.

राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में जाधव औरंगाबाद के कन्नड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक रैली में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार को शिवसेना में शामिल करने को लेकर ठाकरे के बारे में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

0

सत्तार जिले की सिलोड विधानसभा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार हैं. जाधव की कथित टिप्पणियों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवसेना के कुछ नाराज कार्यकर्ता बुधवार शाम सिडको थाने पहुंचे और उन्होंने जाधव के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. इसके बाद, देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर पर पत्थर फेंके और कार और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में जाधव की पत्नी ने शिकायत दर्ज करवाई है.

संजना जाधव ने संवाददाताओं को बताया,

‘‘हमारे घर पर हमला करने वाले लोग ‘जय भवानी’, ‘जय शिवाजी’ के नारे लगा रहे थे.’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जाधव के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जिले में उनके एक दूसरे घर पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पिछले साल जाधव ने मराठा, धनगर और मुस्लिम समुदाय को आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. फिर उन्होंने शिव स्वराज्य बहुजन पक्ष नाम का अपना अलग दल बनाया था.

इस बीच शिवसेना के जिला अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य अंबादास दानवे ने मीडिया को बताया कि ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण पार्टी के कार्यकर्ता जाधव से नाराज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के बाद हम उन्हें सबक सिखाएंगे’’. दानवे ने यह भी कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जाधव के आवास पर हमला करने वाले लोग कौन थे.

यह भी पढ़ें: अयोध्या केस: सुनवाई पूरी होने के बाद आज जजों की बेंच करेगी चर्चा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×