अंबाला जिले में किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान वॉटर कैनन के ऊपर चढ़कर उसकी दिशा बदलने वाले लड़के पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. नवदीप सिंह नाम के लड़के ने 25 नवंबर को प्रदर्शन के दौरान मीडिया-पुलिस की मौजूदगी में पुलिस कैनन के ऊपर चढ़कर यह कारनामा किया था.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नवदीप सिंह को उस FIR में आरोपी बनाया गया है, जो BKU के प्रेसिडेंट गुरनाम सिंह चादुनी के ऊपर दर्ज की गई है. नवदीप के पिताजी जय सिंह जलबेरा भी FIR में आरोपी हैं. पुलिस ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिसवालों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की.
क्या था मामला
दरअसल 25 नवंबर को अंबाला-दिल्ली हाईवे पर प्रदर्शन के दौरान किसान पुलिस और वॉटर कैनन के चलते आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. वे दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच मौका पाकर नवदीप वॉटर कैनन व्हीकल पर चढ़ गया और उसका मुंह पुलिसवालों की तरफ कर दिया. इसके चलते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बैरिकेड तोड़कर पार कर गई, जिससे बाकी किसानों के लिए भी रास्ता बन गया.
इतना काम करने के बाद नवदीप खुद भी ट्रैक्टर पर सुरक्षित सवार हो गया. नवदीप ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उन्हें किसान आंदोलन में शामिल होने के चलते निशाना बनाया गया है. जबकि हमने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
पढ़ें ये भी: Q2 जीडीपी नतीजे अनुमान से बेहतर, जरूरत से बहुत कम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)