ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में मोदी, योगी और भागवत ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हो चुका है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हो चुका है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रही हैं. पीएम मोदी, सीएम योगी और मोहन भागवत ने इस मौके पर भाषण भी दिया और राम मंदिर के महत्व को लेकर अपने विचार रखे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कहा-सबको साथ लेकर विकास करेंगे

राम जन्मभूमि मंदिर के 'भूमिपूजन और कार्यारंभ' कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को और विश्वभर में फैले करोड़ों रामभक्तों को इस पवित्र अवसर पर कोटि-कोटि बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत भावुक है, सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है.

वर्षों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा. टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से राम जन्मभूमि आज मुक्त हो गई है. राम मंदिर के निर्माण की ये प्रक्रिया, राष्ट्र को जोड़ने का उपक्रम है. ये महोत्सव है- विश्वास को विद्यमान से जोड़ने का, नर को नारायण से जोड़ने का, लोक को आस्था से जोड़ने का, वर्तमान को अतीत से जोड़ने का.
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है. हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है.

हमने दुनिया के सामने पेश की मिसाल: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमिपूजन के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि 500 सालों का बड़ा और कड़ा संघर्ष आज सफल हुआ है और आज का दिन हमारे लिए यादगार है.

हम सब गौरवान्वित है कि अवधपुरी को लेकर करके जो सपना हमने सबने देखा है, उस बात का एहसास तीन वर्ष पहले UP की इस अवध पूरी में दीप उत्सव कार्यक्रम के साथ आप सबने महसूस किया होगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और न्यायालय के फैसले के माध्यम से हमने दुनिया को दिखाया है कि कैसे मुद्दों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक तरीके से सुलझाया जा सकता है.
योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सदियों की आस पूरी होने का आनंद: मोहन भागवत

कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी संबोधित किया. मोहन भागवत ने कहा कि हमने एक संकल्प लिया था, तब के संघप्रमुख देवव्रत जी ने कहा था कि 20-30 साल काम करना होगा. आज 30वें साल की शुरुआत में काम शुरू हुआ है.

पूरे देश में आनंद की लहर है, सदियों की आस पूरी होने का आनंद है. सबसे बड़ा आनंद है भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिस आत्मविश्वास की आवश्यकता थी और जिस आत्म भान की आवश्यकता थी उसका सगुण साकार अधिष्ठान बनने का शुभआरंभ आज हो रहा है.
मोहन भागवत, संघ प्रमुख

संघ प्रमुख ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी को याद करते हुए कहा- 'कई लोग महामारी के कारण नहीं आ पाए, लालकृष्ण आडवाणी जी भी नहीं आ पाए हैं. देश में अब आत्मनिर्भर बनाने की ओर काम जारी है, आज महामारी के बाद पूरा विश्व नए रास्तों को ढूंढ रहा है.जैसे-जैसे मंदिर बनेगा, राम की अयोध्या भी बननी चाहिए.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×