जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान ने पुलिस पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. आजम खान ने कहा कि उनके साथ जेल में आतंकियों की तरह व्यवहार हो रहा है. आजम खान ने यह बातें तब कहीं, जब उन्हें रामपुर से सीतापुर जेल ट्रांसफर किया जा रहा था.
बता दें आजम खान, उनकी पत्नी और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत मे भेजा है. मामला अब्दुल्ला आजम खान के चुनावी नामांकन पत्र में फर्जी प्रमाणपत्र दाखिल किए जाने से जुड़ा है. फिलहाल तीनों को दो फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अब्दुल्ला आजम खान की सदस्यता रद्द
बता दें आजम खान 2017 में रामपुर की स्वार सीट से विधायक चुने गए थे. वहीं आजम खान रामपुर से सांसद हैं. बीएसपी प्रत्याशी रहे नवाब काजिम अली खान ने इलाहाबाद कोर्ट में अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ याचिका दर्ज की थी. इस याचिका में अब्दुल्ला आजम खान पर फर्जी प्रमाणपत्र बनाने के संबंध में थी. अब्दुल्ला के दो जन्मप्रमाणपत्र पाए गए थे. एक रामपुर से और दूसरा लखनऊ से जारी हुआ था.
मामले पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 27 फरवरी को उनकी सदस्यता रद्द कर दी. कोर्ट के आदेश के मुताबिक 16 दिसंबर, 2019 से अब्दुल्ला आजम खान की सदस्यता रद्द मानी जाएगी.
गुरूवार को आजम खान से मिलने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग कर अपने नेता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.
पढ़ें ये भी: पुलिस से मदद मांगकर थक चुका था परिवार फिर क्विंट ने की मदद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)