ADVERTISEMENTREMOVE AD

Azamgarh By Election:धर्मेंद्र यादव पर SP ने खेला दांव,25 की उम्र में बने थे MP

यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 23 जून को उप-चुनाव हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 23 जून को उप-चुनाव हैं. यहां पर लोकसभा की दो सीटों पर चुनाव होगा. बीजेपी ने यहां से दिनेश लाल यादव पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं, SP ने परिवार के करीबी माने जाने वाले धर्मेंद यादव को मैदान में उतारा है. चलिए जानते हैं कौन हैं धर्मेंद यादव ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं धर्मेंद यादव

धर्मेंद्र यादव, मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव के बेटे हैं. धर्मेंद्र यादव का जन्म इटावा जिले के गांव सैफई में 3 फरवरी 1979 को हुआ था, धर्मेंद्र यादव के पिता का नाम अभयराम यादव और मां का नाम जय देवी है. धर्मेंद्र यादव ने अपने गांव सैफई में ही स्कूली पढ़ाई. उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद चले गये, उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली है.

कैसे शुरू हुआ राजनीतिक सफर 

धर्मेंद्र यादव इलाहाबाद में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन 2003 में उन्हें जब खबर मिली की उनके ताऊ रतन सिंह यादव के बेटे रणवीर सिंह यादव का निधन हो गया जो उस समय सैफई ब्लाक के प्रमुख थे. इस बीच, मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर धर्मेंद्र यादव को वापस सैफई आना पड़ा, चूंकि रणवीर सिंह यादव निधन के समय सैफई के ब्लॉक प्रमुख थे, ऐसे में ब्लॉक की व्यवस्था देखने के लिए धर्मेद्र को बुलाया गया.

0

2004 में मैनपुरी से सांसद

इसके बाद में साल 2004 की 14वीं लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से चुनाव लड़ भारी मतों से जीत दर्ज की और 25 साल की उम्र में 4वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र का सांसद बनने का उन्होंने रिकॉर्ड बनाया. धर्मेंद्र यादव ने 2009 और 2014 में बदायूं से जीत दर्ज की लेकिन, साल 2019 में यहां से बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी डॉ. संघमित्र मौर्य को चुनावी मैदान में उतारा था और धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा,

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×