ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव ने लॉन्‍च किया स्‍वदेशी सिम, फ्री इंश्योरेंस भी मिलेगा

रामदेव का मकसद बीएसएनएल के साथ मिलकर देश के स्वदेशी नेटवर्क को मजबूत करना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

योगगुरु रामदेव अब टेलीकॉम सेक्टर में भी कदम रख चुके हैं. रामदेव की पतंजलि ने रविवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ मिलकर सिम लॉन्च किया. इस सिम का फायदा फिलहाल पतंजलि के कर्मचारी ही उठा सकते हैं.

पतंजलि के कर्मचारियों को 144 रुपए का रिचार्ज कराने पर 2 जीबी इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, मेडिकल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा. किसी तरह की दुर्घटना होने पर ढाई लाख रुपये और मृत्यु पर 5 लाख रुपये की मदद देने का प्रावधान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पतंजलि की इस स्कीम का नाम स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड है. समृद्धि सिम कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर पतंजलि के सभी प्रॉडक्ट्स पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. इस योजना के सफल होने पर इसे आम लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.

सिम लॉन्चिंग के मौके पर योगगुरु रामदेव ने कहा कि सिम से होने वाला प्रॉफिट देश के हित में लगाया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है और पतंजलि बीएसएनएल के साथ मिलकर देश के इस नेटवर्क को मजबूत करने का काम करेगा.

रामदेव के मुताबिक, पतंजलि ग्राहकों को न सिर्फ सस्ता नेटवर्क देगा, बल्कि साथ में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी देगा."

ये भी पढ़ें- स्वामी रामदेव-एक संघर्ष रिव्यू | TV सीरियल की भीड़ में अलग खड़ा शो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×