ADVERTISEMENTREMOVE AD

पतंजलि का आंवला जूस टेस्ट में फेल,बाबा रामदेव ने उठाए जांच पर सवाल

पतंजलि ने आर्मी की सभी कैंटीनों से आंवला जूस को वापस ले लिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

योग गुरु बाबा रामदेव को बड़ा झटका लगा है. उनकी कंपनी पतंजलि के एक प्रोडक्ट आंवला जूस पर सेना की कैंटीन में बिक्री पर रोक लगा दी गई है. बंगाल की पब्लिक हेल्थ लैब में आंवला जूस के फेल हो जाने के बाद आर्मी कैंटीन ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दी.

खबरों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने आयुर्वेद पतंजलि को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इस मामले में जल्द से जल्द जवाब भी मांगा है. इसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि इस आवंला जूस की जांच कोलकाता की सेंट्रल फूड लैबरेटरी में की गई थी. जांच में उसे उपभोग के लिए ठीक नहीं पाया गया. पतंजलि ने आर्मी की सभी कैंटीनों से आंवला जूस को वापस ले लिया है.

हालांकि, बाबा रामदेव का यही कहना है कि उनका आंवला जूस एक औषधी की तरह है और यह पूरी तरह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.

पतंजलि की तरफ से जारी की गई एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ये कोई खाद्य पदार्थ नहीं जिसकी एफएसएसएआई द्वारा जांच कराई जाए. इसके लिए आयुर्वेद, योग एंड नेच्यूरोपैथी, यूनानी, सिद्धा एंड हॉमोपैथी मंत्रालय (आयुष) द्वारा जांच कराई जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×