ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबा रामदेव मैडम तुसाद म्यूजियम में वृक्षासन करेंगे

बाबा ने अपने पुतले के लिए गेरुआ चोला दिया 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

योग गुरु रामदेव मैडम तुसाद संग्रहालय में बनने वाली अपनी मोम की मूर्ति के लिए गेरुआ चोला और एक जोड़ी जूते देंगे. मूर्ति में इनका इस्तेमाल किया जाएगा. मैडम तुसाद म्यूजियम में बनने वाले रामदेव का पुतला वृक्षासन करते हुए दिखेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुतला बनवाने के लिए रामदेव लंदन में

मशहूर योग गुरु और पातंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सह-संस्थापक रामदेव मैडम तुसाद म्यूजियम में अपना पुतला बनवाने के लिए इन दिनों लंदन में हैं. रामदेव की मोम की मूर्ति के लिए मैडम तुसाद के कलाकारों ने उनके चेहरे और शरीर के कम से कम 200 नाप और फोटो लिये हैं.

0

रामदेव ने मैडम तुसाद म्यूजियम के कलाकारों के साथ अपने अनुभवों के बारे में जिक्र किया. रामदेव ने अपने पोस्ट में लिखा- मैडम तुसाद के दिल्ली म्यूजियम के लिए चुने जाने पर मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं. म्यूजियम की टीम काफी टैलेंटेड है. उन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया ताकि मैंने अपने अनुयायियों को अपना बेहतरीन दे सकूं. मैं अपना पुतला बनने की बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

बाबा ने अपने पुतले के लिए गेरुआ चोला दिया 
मैडम तुसाद म्यूजियम में रामदेव अपना पुतला बनाने के लिए नाप देते हुए 
फोटो : मैडम तुसाद्स म्यूजियम 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबा रामदेव ने कहा- पहली बार मैडम तुसाद म्यूजियम में एक योगी की मूर्ति स्थापित की जाएगी. यह योग के विज्ञान की महिमा को आगे बढ़ाएगा और योगी जीवनशैली को अपनाने के लिए दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करेगा. बाबा रामदेव ने अपने पोस्ट में लिखा

बॉलीवुड, हॉलीवुड, नेताओं के बीच पहली बार एक खड़ाऊधारी संन्यासी भी होगा जिससे योग, ऋषियों, अध्यात्मिकता को भी गौरव मिलेगा. 

विवेकानंद के बाद रामदेव म्यूजियम में जगह पाने वाले दूसरे संन्यासी

हाल ही में बाबा रामदेव ने अपने लंदन दौरे के दौरान मैडम तुसाद संग्रहालय जाकर कई प्रतिमाओं को देखा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुत के साथ योग की मुद्रा में खिंचाई अपनी फोटो भी साझा की थी. रामदेव ने कहा कि दो महीने पहले ही वह मैडम तुसाद संग्रहालय को अपनी प्रतिमा लगाए जाने के संबंध में सहमति दे चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वामी विवेकानंद के बाद बाबा रामदेव दूसरे संत हैं जिनकी प्रतिमा मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाई जाएगी. कई नामचीन भारतीयों के बुत इस संग्रहालय में स्थापित किए जा चुके हैं जिनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या रॉय और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं.

इनपुट : पीटीआई, भाषा

ये भी पढ़ें - रामदेव के आगे झुकी योगी सरकार, पतंजलि फूड पार्क के नाम होगी जमीन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×