कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shivmoga) में बजरंग दल (Bajrang Dal) के सदस्य हर्ष की हत्या होने बाद शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. हिंसा के दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ हुई, वाहनों को आग के हवाले किया गया, इस दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है. हालांकि इलाकों में धारा-144 लागू करने के बाद अब मामला शांत हो गया है.
इस बीच मृतक हर्ष की बहन अश्विनी ने अपने भाई के लिए न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने कभी निगेटिव नहीं बोला, साथ ही कहा कि नेताओं ने न्याय दिलाने का वादा किया है.
अश्विनी ने कहा, "भाइयों, आप सभी अपने माता-पिता के बच्चे हैं. माता-पिता को आपके भविष्य के लिए बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कृपया सावधान रहें. हर्ष के जैसा आपके साथ ना हो, मैं सभी से अपील करती हूं धर्म और जाति से अलग उसने कभी कुछ निगेटिव नहीं बोला वो कभी भी कुछ नहीं बताता था. अच्छा या बुरा वो काम पर जाता, घर वापस आता, खाना खाता और सो जाता था."
वो आगे कहती हैं, "वो बहुत सारे सामाजिक कार्य करता था. यहां तक कि, हमने दूसरों से भी सुना है जो ये कहने के लिए फोन करते थे कि उसने अस्पताल में किसी की मदद की या कुछ और...जब हम उससे पूछते थे, तो वो ये कहकर टाल देता था कि आप ये सब क्यों जानना चाहती हैं? वो इतना अच्छा आदमी था उसने अपने किए हुए अच्छे कामों पर कभी घमंड नहीं किया वह ऐसा नहीं था."
अश्विनी ने कहा, "उसका पूरा नाम हर्ष जिंगडे है लेकिन वो अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करता था वो हर जगह सिर्फ हर्ष… हर्ष हिंदू के रूप में जाना जाता था मुझे नहीं पता कि और क्या कहना है, अब मेरा कोई भाई नहीं है. मुझे न्याय चाहिए. नेताओं ने न्याय दिलाने का वादा किया है."
बता दें कि पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से एक सैयद नदीम की मां परवीन ताज ने कहा कि, "मेरा बेटा निर्दोष है."
शिवमोगा के एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि हर्ष के खिलाफ भी दो मामले दर्ज थे. एक दंगे का और दूसरा साल 2016-2017 में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का. एसपी ने कहा कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद काशिफ, सैयद नदीम, अफसिफुल्ला खान, रेहान शरीफ, निहान और अब्दुल अफनान हैं. आज गिरफ्तार हुए दो आरोपियों के नामों का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)