ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार 

3 दिसंबर, 2018 को बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और स्थानीय युवक सुमित की मौत हो गई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुलंदशहर हिंसा मामले में गुरुवार को बजरंग दल नेता योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया है. योगेश इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.

बता दें कि 3 दिसंबर, 2018 को बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और स्थानीय युवक सुमित की मौत हो गई थी. यह घटना तब हुई, जब उस क्षेत्र में कथित गौ-हत्या के खिलाफ भीड़ विरोध प्रदर्शन कर रही थी.

इससे पहले योगेश राज ने एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में हुई थी इंस्पेक्टर को गोली मारने वाले की गिरफ्तारी

पुलिस ने 27 दिसंबर, 2018 को पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत के मामले में प्रशांत नट नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय प्रशांत ने सुबोध कुमार को गोली मारी थी, उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया.

इस घटना को सीएम योगी ने बताया था साजिश

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को एक साजिश बताया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि यह साजिश वही लोग कर रहे हैं, जिन लोगों ने प्रदेश में जहरीली शराब बनाकर, यहां के लोगों को मारने का प्रयास किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×