ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजली का बकाया वसूलने गये जेई को व्यापारी ने हथियार दिखाकर धमकाया, वीडियो वायरल

बलियाः इस दौरान वहां उपस्थित कर्मचारियों और व्यापारीयों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश(UP) के बलिया जनपद में बकाया वसूली करने गए विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर एक व्यक्ति के द्वारा असलाह लहराने व धक्का-मुक्की करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के नगरा कस्बा का है. जहां बकाया राशि की वसूली करने एक बकायेदार के घर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों की वहां किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोप है कि कहा-सुनी के दौरान आक्रोशित व्यक्ति ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के सामने असलाह लहराकर डराने की कोशिश की. इस दौरान वहां उपस्थित कर्मचारियों और व्यापारीयों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.

घटना के बाद विद्युत विभाग के जेई की तहरीर पर नगरा थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले पर जानकारी देते हुए जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जनपद में विद्युत विभाग द्वारा वसूली अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा शस्त्र लहराकर जेई को धमकया गया. इस संबंध में जेई की तहरीर पर संबंधित थाने में FIR करा दी गई है. और शस्त्र निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. जांच करके उनके शस्त्र को निरस्त कर दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×