ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिक्षक की बाइक पर हाथ रखना दलित छात्र को पड़ा महंगा, बंद कर लोहे की राड से पिटाई

Ballia- Uttar Pradesh: बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने आरोपी शिक्षक कृष्णमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश(UP) के बलिया जिले में एक शिक्षक पर दलित छात्र को राड और डंडे से पीटने का आरोप लगा है. दलित छात्र ने शिक्षक की बाइक पर हाथ रख दिया था. ये शिक्षक को इतना नागवार गुजरा की उसने कक्षा 6 के छात्रो कमरे में बंद कर राड व डंडे से बेरहमी से पीटा. प्रकरण की जानकारी होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विद्यालय पहुंचकर परिजनों ने किया हंगामा

नगरा थाना क्षेत्र के कौवापार निवासी छात्र विवेक का आरोप है कि शुक्रवार 2 सितबंर को दोपहर भोजन अवकाश के दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षक कृष्णमोहन शर्मा की बाइक पर गलती से अपना हाथ रख दिया, जिसपर आग बबूला शिक्षक कृष्णमोहन शर्मा, विवेक को कॉलर से पकड़ कर ले गए और एक कमरे में बंद कर डंडे व लोहे की राड से बेरहमी से पीटा, जिससे विवेक को गंभीर चोटें आईं हैं. मामले की जानकारी होने पर शनिवार को विवेक के घर वालों और स्थानीय लोगों नें स्कूल पहुंचकर हंगामा किया.

आरोपी शिक्षक निलंबित

मामला बढ़ता देख बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने शनिवार को आरोपी शिक्षक कृष्णमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया. थाना प्रभारी (नगरा) देवेन्द्र दुबे ने बताया कि शनिवार को आरोपी कृष्णमोहन शर्मा के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता व एस सी/एस टी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. मामले की जांच की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×