ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु हिंसा: मंदिर की सुरक्षा करने चेन बनाकर खड़े हुए मुसलमान

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अपनी बात रखी है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा के बीच कुछ सुकून देने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग मंदिर के बाहर ह्यूमन चेन बनाकर खड़े हैं ताकि कोई भी उपद्रवी मंदिर को नुकसान न पहुंचा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर दंगाईयों ने मंगलवार रात हमला कर दिया, कई गाड़ियां जला दीं, पुलाकेशी नगर में श्रीनिवास मूर्ति के घर के पास ही एक हनुमान मंदिर भी है. ऐसे में जब हिंसा भड़की तो उस इलाके के मुस्लिम युवकों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर चेन बना ली और मंदिर की सुरक्षा में लग गए.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अपनी बात रखी है, उन्होंने कहा,

‘जिन लोगों ने उकसाया उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सजा मिले. लेकिन पूरा समुदाय एक तरह का नहीं है. जैसे सभी ठग हिन्दू धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. बेंगलुरु में भी ये हुआ.’
शशि थरूर

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन ने फेसबुक पर एक समुदाय के धर्म गुरु पर सांप्रदायिक पोस्ट लिखा था, जिसको लेकर लोगों ने विरोध शुरू किया. विरोध कर रहे लोगों ने नवीन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद भीड़ ने केजी हल्ली पुलिस स्टेशन, डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन, कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति और उनके रिश्तेदार के घर को निशाना बनाया. इसी दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. फिलहाल इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अब तक इस मामले में 146 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और इस पूरे घटना की जांच जिला मजिस्ट्रेट करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×