बैंकों में आधार सेंटर बनाए जाने का आदेश तो सरकार ने दे दिया है, लेकिन प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अब तक सिर्फ 2,300 ब्रांच में ही आधार एनरॉलमेंट सेंटर शुरू किया है. इस महीने के अंत तक 15,300 ब्रांच में इस तरह के सेंटर शुरू करने का टारगेट था.
आधार जारी करने वाले UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) पहले ही इन सेंटर को खोलने की अंतिम तारीख 31 सितंबर को एक महीने बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर चुका है. लेकिन अभी भी बैंक टारगेट से 85 प्रतिशत पीछे है.
43 बैंकों को अपने कम से कम 10 प्रतिशत ब्रांच में यानी करीब 15,315 ब्रांच में एनरॉलमेंट सेंटर शुरू करने के लिए कहा गया था. इसकी लास्ट डेट दो बार बढ़ाई जा चुकी है.
लेकिन हालिया सरकारी डेटा बता रहे हैं कि अब तक महज 2,305 ब्रांच में ही सेंटर शुरू किये गये हैं.
कितने बैंकों ने खोला आधार सेंटर?
- भारतीय स्टेट बैंक ने 2,918 ब्रांच के टारगेट में सिर्फ 356 ब्रांच में सेंटर शुरू किया है.
- इसी तरह सिंडिकेट बैंक ने 840 की जगह 245 ब्रांच में और देना बैंक ने 339 की जगह 194 ब्रांच में सेंटर की शुरुआत की है.
- प्राइवेट बैंकों में एचडीएफसी बैंक ने 403 की जगह 74 ब्रांच में
- आईसीआईसीआई बैंक ने 485 की जगह 59 ब्रांच में
- एक्सिस बैंक ने 337 के बजाय 61 ब्रांच में सेंटर खोला है.
- पंजाब नेशनल बैंक को कुल 1,132 ब्रांच में सेंटर खोलने हैं, जबकि उसने अब तक इसकी शुरुआत भी नहीं की है.
- यूको बैंक और विजया बैंक ने 380 और 213 ब्रांच की तुलना में महज 12 और 19 ब्रांच में सेंटर शुरू किया है.
बैंकों को देना होगा जुर्माना
बैंक अकाउंट के आधार वेरिफिकेशन में लोगों की सहूलियत के लिए इस तरह के सेंटर शुरू किये जा रहे हैं. सरकार के आदेश के मुताबिक, बैंकों को अपनी ब्रांच की कुल संख्या के 10 प्रतिशत में एनरॉलमेंट सेंटर खोलना है. 31 अक्टूबर तक ऐसा न कर पाने पर हर ब्रांच को 20 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा.
-इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)