ADVERTISEMENTREMOVE AD

TRP फिर से आने पर न्यूज चैनल्स ने खुद को बताया नंबर-1 तो सोशल मीडिया ने लिए मजे

इस मामले के बाद ट्विटर पर #BARC नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है, यूजर्स मीम बना कर न्यूज चैनलों का मजाक बना रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) इंडिया ने 2022 के सप्ताह 10 के लिए डेटा जारी करने के साथ, हर न्यूज चैनलों को रेटिंग देना फिर से शुरू कर दिया है. इससे पहले टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) घोटाले के आरोपों के बीच BARC इंडिया ने अक्टूबर 2020 में न्यूज चैनलों की रेटिंग को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था.

लेकिन अब सोशल मीडिया एप ट्विटर पर 'बार्क' नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. वजह ये है कि लगभग हर न्यूज चैनल अपने आप को बार्क की रेटिंग के अनुसार नंबर वन पर बता रहा है. अब नंबर वन तो कोई एक ही हो सकता है इसलिए इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर मीम द्वारा न्यूज चैनलों का मजाक बनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर न्यूज चैनल जब अपने आप को नंबर वन बता रहा है इस बीच अमीश कृष्णा ने मीम शेयर किया है जिसमें व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी को लेकर भी मजाक बनाया है.

कई यूजर्स ट्विटर पर बार्क को लेकर भी मीम बना रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×