ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी बोलीं,FB-ट्विटर सरकार के इशारे पर कर रहे काम,लोकतंत्र के लिए खतरा

"फेसबुक द्वारा सत्ता की मिलीभगत से जिस तरह सामाजिक सौहार्द्र भंग किया जा रहा है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है"

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा में बुधवार, 16 मार्च को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राजनीति में या चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया कंपनी के काम काज पर सवाल उठाया है और कहा है कि, "मैं सरकार से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में फेसबुक (Facebook) और अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों के व्यवस्थित प्रभाव और हस्तक्षेप को समाप्त करने का आग्रह करती हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लोकसभा में उन्होंने कहा, फेसबुक और ट्विटर जैसी वैश्विक कंपनियों का उपयोग नेताओं, राजनीतिक दलों द्वारा पॉलिटिकल नरेटिव को आकार देने के लिए किया जा रहा है. यह बार-बार नोटिस में आया है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं."

आगे उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि, "फेसबुक द्वारा सत्ता की मिलीभगत से जिस तरह सामाजिक सौहार्द्र भंग किया जा रहा है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है."

वो आगे कहती हैं, "मैं सरकार से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों के व्यवस्थित प्रभाव और हस्तक्षेप को समाप्त करने का आग्रह करती हूं. यह पार्टियों और राजनीति से परे है. सत्ता में कोई भी हो, हमें अपने लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव की रक्षा करने की आवश्यकता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×