बेंगलुरु में शॉटर्स पहनी हुई एक लड़की को एक शख्स ने रोक कर 'ढंग के कपड़े' पहनने की नसीहत डे डाली.यह शख्स चिल्ला-चिल्ला कर कहता रहा कि लड़की इंडियन रूल्स फॉलो नहीं कर रही है. एक वीडियो में यह शख्स लड़की को नसीहत देता और उसके ब्वॉयफ्रेंड से बहस करता दिख रहा है.
वीडियो में बेंगलुरु में एक शख्स एचएसआर लेआउट एरिया में बाइक पर सवार एक युवक और युवती को रोक कर युवती से 'ढंग के कपड़े' पहनने की अपील करता दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शॉर्ट्स पहनी हुई इस युवती को देख कर शख्स चिल्ला-चिल्ला कर रहा है कि वह इंडियन रूल्स फॉलो नहीं कर रही है. यह शख्स कह रहा है कि लड़की को ढंग के कपड़े पहनने चाहिए. घटना गुरुवार की है. मॉरल पुलिसिंग के इस वाकये को युवती के ब्वॉयफ्रेंड ने रिकार्ड कर लिया
वीडियो में यह शख्स लड़की और ब्वॉयफ्रेंड को बार-बार इंडियन रूल्स फॉलो करने के लिए कह रहा है. उसका कहना था कि लड़की को इंडियन रूल्स फॉलो करना चाहिए.
लड़की की सहेली ने अपलोड किया वीडियो
लड़की की दोस्त ने इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. उसने पूरी घटना का जिक्र किया है. उसके मुताबिक लड़की को 'ढंग के कपड़े' पहने की नसीहत देने वाले शख्स ने शराब नहीं पी रखी थी. वह किसी आम और विनम्र भारतीय जैसा ही दिख रहा था. लेकिन मॉरल पुलिसिंग पर उतर आया था. उसे लग रहा था कि मेरी दोस्त भारतीय ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रही है. शॉर्ट्स पहन कर उसने गलत किया है.
वह लोगों से चिल्ला-चिल्ला कर वह इस पर फैसला देने को कह रहा है कि लड़की को सही कपड़े पहनने की सलाह देकर वह क्या कुछ गलत कर रहा है?
हाल के दिनोंमें भारत का सिलिकन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में मॉरल पुलिसिंग के कई मामले सामने आए हैं. कभी पब पर हमले होते दिखे हैं तो कभी वेलेंटाइन डे पर गुंडागर्दी दिखी है. शहर में देर महिलाओं पर भी हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)