ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी भागवत गीता, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत इसका ऐलान किया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात (Gujarat) के स्कूलों में क्लास 6 से 12वीं के छात्रों को श्रीमद्भागवत गीता (Bhagvad Gita) पढ़ाई जाएगी. गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी (Jitu Vaghani) ने विधानसभा में इसकी घोषणा की. सरकार ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत इसका ऐलान किया है.

शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि, "पाठ्य पुस्तकों में गीता के श्लोकों को शामिल किया जाएगा. यह छात्रों के लिए फायदेमंद होगा."

उन्होंने आगे कहा कि, "भारत में गीता का बहुत महत्व है और बच्चों के लिए गीता सीखना भी बहुत अच्छी बात है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिक्षा मंत्री जीतू वघानी (Jitu Vaghani) ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, "दुनिया को भारत की देन है गीता का ज्ञान! गुजरात में 6 से 12 कक्षा के विद्यार्थी अन्य विषयों के साथ गीता ज्ञान का अभ्यास करेंगे. हर घर में गीता, हर घर में पठन."

इस साल से शुरू होगी पढ़ाई

गुजरात के स्कूलों में गीता की पढ़ाई 2022-23 सेशन से शुरू होगी. स्कूली शिक्षा में भारतीय संस्कृति और ज्ञान प्रणाली को शामिल किया जाएगा. पहले चरण में भागवत गीता के मूल्यों और सिद्धांतों को 6-12वीं क्लास के पाठ्य पुस्तकों में कहानी और पाठ के रूप में पेश किया जाएगा. भागवत गीता को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं और रचनात्मक गतिविधियों का भी आयोजन भी होगा.

कांग्रेस ने उठाया शिक्षा का मुद्दा

गुजरात में स्कूली शिक्षा को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है कि, "सरकार की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में 700 स्कूल ऐसे हैं, जहां पढ़ाने के लिए सिर्फ एक टीचर है. पिछले दो सालों में 86 स्कूल बंद हो चुके हैं और 491 स्कूलों को मर्ज किया जा चुका है."

चुनाव से पहले बड़ा ऐलान

गुजरात की बीजेपी सरकार के इस फैसले को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने की संभावना है. वर्तमान सरकार का कार्यकाल अगले साल फरवरी में खत्म हो जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×