ADVERTISEMENTREMOVE AD

"असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर BJP कार्यकर्ताओं का हमला"- कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि असम के लखीमपुर शहर में राहुल गांधी की इस यात्रा में शामिल वाहनों में तोड़फोड़ की गयी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस ने बीजेपी पर यह आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" (Bharat Jodo Nyay Yatra) पर उस समय हमला किया जब यात्रा असम से गुजर रही थी. कांग्रेस पार्टी का यह आरोप है कि शुक्रवार, 19 जनवरी की देर रात असम के लखीमपुर शहर में राहुल गांधी की इस यात्रा में शामिल वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. कांग्रेस ने इस घटना का कथित वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से बीजेपी सरकार घबरा गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कथित वीडियो में कुछ लोग 'जय श्री राम' के नारे लगाते और यात्रा के बैनर-पोस्टर फाड़ते नजर आ रहे हैं.

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से BJP घबरा गई है- कांग्रेस

वीडियो शेयर करते कांग्रेस ने लिखा, "असम के लखीमपुर में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के काफिले पर बीजेपी के गुंडों ने हमला कर दिया. बीजेपी के गुंडों ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के पोस्टर-बैनर फाड़े और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. ये कायराना और शर्मनाक हरकत दिखाती है कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को मिल रहे प्यार और जनसमर्थन से बीजेपी सरकार घबरा गई है, डर गई है. लेकिन मोदी सरकार और उसके इशारों पर चलने वाले असम के सीएम ये अच्छी तरह समझ लें- यह भारत की यात्रा है, अन्याय के खिलाफ न्याय की यात्रा है. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को कोई शक्ति नहीं रोक सकती. यात्रा जारी रहेगी.. न्याय का हक, मिलने तक."

0

असम कांग्रेस यूनिट ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने असम में हजारों उत्साही लोगों को आकर्षित किया है. जिससे हिमंता सरकार बेचैन हो गयी है."

अपने एक ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि हम असम के लखीमपुर में बीजेपी के गुंडों द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के वाहनों पर हुए शर्मनाक हमले और कांग्रेस पार्टी के बैनर-पोस्टर फाड़ने की कड़ी निंदा करते हैं. पिछले 10 वर्षों में, बीजेपी ने भारत के लोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त हर अधिकार और न्याय को कुचलने और ध्वस्त करने का प्रयास किया है. यह उनकी आवाज को दबाना चाहते हैं, जिससे लोकतंत्र का अपहरण हो रहा है.

"कांग्रेस पार्टी असम में बीजेपी सरकार द्वारा अपनाए गए हमले और धमकी की इस रणनीति से डरने वाली नहीं है. कांग्रेस पार्टी इन बीजेपी के चमचों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी."
मल्लिकार्जुन खड़गे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने भी प्रेस कांफ्रेंस में इसका जिक्र किया. उन्होंने कहा, "असम के लखीमपुर में हुआ हमला इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस और राहुल गांधी को मिल रहे समर्थन से देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा घबरा गए हैं. वे खुद को बीजेपी का बड़ा शुभचिंतक दिखाने के नाते ऐसी शर्मनाक हरकतों पर उतर आए हैं. हम बीजेपी से कहना चाहते हैं कि हम डरने वाले नहीं हैं. देश की जनता की आवाज उठाने वाली इस यात्रा को रोकने की हिम्मत न की जाए."

'हर तरह से हारती बीजेपी अब पूरी तरह से निराश'- अखिलेश यादव

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "लोकतांत्रिक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर बीजेपी शासित राज्य असम में हुआ हमला बेहद निंदनीय है. हर तरह से हारती बीजेपी अब पूरी तरह से निराश हो चुकी है, तभी हिंसा पर उतारू है. ‘हिंसा’ मानसिक हताशा का भौतिक रूप होती है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×