ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी पर दर्ज FIR की जांच करेगी CID

Bharat Jodo Nyay Yatra FIR: राहुल गांधी पर असम के गुवहाटी में न्याय यात्रा के दौरान FIR हुआ था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bharat Jodo Nyay Yatra: गुवाहाटी में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनके सहयोगियों पर FIR दर्ज होने के दो दिन बाद मामले की जांच CID को सौंपी गई. असम के गुवाहाटी शहर की सीमा पर पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प के मामले में राहुल गांधी और उनके सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम पुलिस के DGP जीपी सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा...

"मामले को एसआईटी के माध्यम से गहन जांच के लिए सीआईडी ​​​​को स्थानांतरित कर दिया गया है. राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं पर भारतीय दंड संहिता की नौ धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिनमें दंगा, गैरकानूनी सभा और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराएं शामिल हैं."

क्या है पूरा मामला?

जब से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' असम पहुंची है, तब से असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और कांग्रेस में रार ठनी हुई है. दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं.

23 जनवरी को जब यात्रा गुवाहाटी पहुंची थी. जहां राहुल गांधी की यात्रा को शहर में दाखिल होने से रोका गया जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. राहुल गांधी शहर में यात्रा की इजाजत मांग रहे थे, लेकिन इजाजत नहीं मिली, पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए जिसको कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उखाड़ फेंका. इसी के बाद एफआईआर हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×