असम में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर FIR दर्ज हो गयी है. उनके साथ-साथ केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और अन्य कांग्रेसी नेताओं पर भी मामला दर्ज हुआ है. इसकी जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने दी है.
सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने एक्स पर लिखा कि, कांग्रेस सदस्यों द्वारा आज हिंसा, उकसावे, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस कर्मियों पर हमले के संदर्भ में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और अन्य नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 (बी) 143/147/188/283/353/332/333/427 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
बता दें कि जब से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' असम पहुंची है, सीएम हिमंता की सरकार से ठनी हुई है. दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं. 23 जनवरी को जब यात्रा गुवाहाटी पहुंची, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच फिर झड़प हो गई. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी शहर में यात्रा की इजाजत मांग रहे थे, लेकिन इजाजत न मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में जबरदस्त झड़प हो गई थी. इसी के बाद अब एफआईआर हुई है.
असम में हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने पहले यात्रा को गुवाहाटी में मुख्य सड़कों से गुजरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. यह तर्क देते हुए कि यह गुवाहाटी में कार्य दिवस है और यात्रा को प्रमुख शहर की सड़कों से गुजरने की अनुमति देने से यातायात जाम हो सकता है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हिमंत बिस्वा सरमा सरकार राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा में बाधाएं पैदा कर रही है. कांग्रेस का कहना है, "असम में हमारे प्रवेश के बाद से, भारत का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री अपने गुंडों का उपयोग करके हमारे काफिलों और नेताओं पर लगातार हमले कर रही है."
इसका जवाब देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक कांग्रेस पोस्ट के जवाब में कहा कि, असम एक शांतिपूर्ण राज्य है और ऐसी "नक्सली रणनीति" इसकी संस्कृति के लिए नहीं है. मैंने असम पुलिस के डीजीपी को भीड़ को उकसाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है.
फिर इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने अपडेट दिया कि राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं पर FIR दर्ज की गयी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)