ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के काफिले में रुकावट पर पंजाब सरकार से गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

काफिले को कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोका,पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुरक्षा में चूक की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) का फिरोजपुर दौरा स्थिगित कर दिया गया है. गृह मंत्रालय का कहना है कि आज सुबह पीएम मोदी बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण पीएम ने 20 मिनट इंतजार किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यह तय किया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मेरीटर्स मेमोरियल का दौरा करेंगे, जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगेगा.

पंजाब के डीजीपी को पीएम मोदी के सड़क मार्ग का दौरा करने की जानकारी देने के बाद, पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि के बाद वह सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े.

गृह मंत्रालय ने कहा कि हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क रोक रखी थी. जिसके बाद पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे. यह पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी.

गृह मंत्रालय का कहना है कि वह इस गंभीर सुरक्षा चूक का संज्ञान ले रहा है और राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. राज्य सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×