नौसेना ने फ्रांस सरकार के सामने उठाया स्कॉर्पीन मामला
भारत की स्कॉर्पीन पनडुब्बी से जुड़े दस्तावेजों के लीक होने की बात सामने आने के बाद भारतीय नौसेना ने गुरुवार को इस मुद्दे को फ्रांस की सरकार के सामने उठाया है. एक बयान में भारतीय नौसेना ने कहा,
फ्रांस सरकार के आर्मामेंट्स के साथ इस मुद्दे को उठाया गया है. फ्रांस सरकार से आग्रह किया गया है कि वह इसकी बारीकी से जांच कराए और भारत को अपना नतीजा बताए.
भारत में बनाए जा रहे स्कॉर्पीन पनडुब्बी की डिजाइन तैयार करने वाली फ्रांस की कंपनी डीसीएनएस से इस पनडुब्बी की 22 हजार पेज से अधिक सूचनाएं लीक हो गई हैं
बैन किया जाएगा पैलेट गन का उपयोग
गृह मंत्रालय कश्मीर घाटी में हिंसा के माहौल के दौरान पैलेट गन के इस्तेमाल की जगह कोई दूसरा विकल्प तलाश कर रहा है. गृहमंत्री राजनाथ ने अपनी दो दिन की कश्मीर यात्रा में बताया कि प्रदर्शनकारियों पर पैलेट गन की जगह पीएवीए शेल्स या मिर्ची के गोले का इस्तेमाल करने पर विचार किया जा रहा है. पैलेट गन के इल्तेमाल से सुरक्षाबलों का मकसद तो पूरा हो जाता है, लेकिन प्रदर्शनकारियों की आंखो की रोशनी जाने का खतरा रहता है.
आईआईटी ने बैन की 31 कंपनियां
पिछले साल छात्रों की ज्वाइनिंग डेट देने में देरी और आनाकानी करने वाली कंपनियों का रवैया आईआईटी प्लेसमेंट कमेटी को ठीक नहीं लगा. उन्होंने इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए 31 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. मतलब अब ये आगे से आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए नहीं आ पाएंगी.
हेल्थकेयर स्टार्टअप पोर्टिआ मेडिकल और ऑन डिमांड डिलेवरी सर्विस आईआईटी द्वारा बैन की गई 31 कंपनियों में शामिल हैं. इन्हें छात्रों के अॉफर लेटर में देरी लगाने के चलते बैन किया गया है. ज्यादातर प्रतिबंधित कंपनियां स्टार्टअप हैं. पिछले साल जोमेटो पर लगाया गया बैन एक साल तक और जारी रहेगा. वहीं फ्लिपकार्ट जिसने पिछले साल छात्रों के चयन के बाद ज्वाइनिंग में देरी दिखाई थी, को प्रतिबंधित नहीं किया गया है. उन्हें केवल चेतावनी पत्र दिया जा रहा है.
सुधा सिंह के बाद ओपी जैशा को स्वाइन फ्लू
पिछले हफ्ते रियो से लौटी ओपी जैशा को स्वाइन फ्लू हो गया है. टेस्ट में उन्हें एच1एन1 वायरस से ग्रसित पाया गया. ओलंपिक से लौटने के बाद उन्हें बदन दर्द और बुखार की शिकायत थी. रिपोर्टों के मुताबिक, एसएआई क्षेत्रीय निदेशक श्याम सुंदर ने बताया,
एसएआई डॉक्टरों से मिली सूचना के मुताबिक, जैशा को बेंगलुरु आने के बाद बुखार और बदन दर्द की शिकायत के चलते फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.श्याम सुंदर, क्षेत्रीय निदेशक
श्याम सुंदर ने ये भी बताया कि जैशा को वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में खून के सैंपल के लिए मनाने का काम बहुत कठिन रहा था और रियो से लौटते ही वह 21 अगस्त को छुट्टी के लिए आवेदन करने चली गई थीं.
पोलैंड के ओलंपिक खिलाड़ी ने कैंसर पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए मेडल बेचा
रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पोलैंड के चक्का फेंक खिलाड़ी पिओत्र मालाचोवस्की ने अपना मेडल बेच दिया. उन्होंने ये काम कैंसर से पीड़ित एक तीन साल के एक बच्चे के इलाज के लिए किया. 33 साल के विश्व चैंपियन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ओलेक नाम के इस लड़के की मां ने उन्हें एक पत्र भेजा था, जिसे पढ़ने के बाद उन्होंने अपना पदक नीलाम करने का फैसला किया. मालाचोवस्की ने पहले नीलामी की घोषणा करते हुए लिखा,
मैं रियो में गोल्ड मेडल के लिए खेला था. आज मैं सबसे उससे भी कहीं ज्यादा अनमोल चीज के लिए लड़ने की अपील करता हूं. अगर आप मेरी मदद करेंगे, तो मेरा रजत पदक ओलेक के लिए स्वर्ण से भी ज्यादा कीमती बन सकता है.मालाचोवस्की, ओलंपिक खिलाड़ी
बच्चे की मां ने पत्र में लिखा था कि ओलेक पिछले दो साल से आंख के कैंसर से जूझ रहा है और न्यूयॉर्क में किया जाने वाला इलाज उसके लिए एकमात्र उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)