ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: सिवान में बड़ा हादसा,सावन के पहले सोमवार पर मंदिर में भगदड़ से 3 की मौत

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा महेंदरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए काफी भक्त पहुंचे थे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार(Bihar) के सिवान(Siwan) जिले में सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा हो गया. यहां के प्रसिद्ध महेंदरनाथ मंदिर में पूजा के लिए लगी भीड़ में भगदड़ मचने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. यह मंदिर सिवान के सिसवन प्रखंड में स्‍थापित है. जानकारी के अनुसार मंदिर में सुबह से काफी भीड़ थी. और महिला-पुरुषों की कतार लगी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्‍यादा भीड़ के कारण धक्‍का-मुक्‍की होने से पहले एक महिला की दबकर मौत हो गई. इसके बाद एक और महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान सिवान निवासी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव निवासी दिलीप बैठा की पत्नी सोहागमती देवी व लीलावती देवी के रूप में हुई है. वहीं, मृतक पुरूष की पहचान देवरिया के सुंदरपुर निवासी निकेश कुमार के रूप में हुई.

गौरतलब है कि जलाभिषेक के दौरान हुए हादसे के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ की स्थिति हो गई. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में अजोरिया देवी पति दीनानाथ यादव प्रतापपुर निवासी, शिव कुमारी देवी पति जनक देवी भगत घर शाहबाजपुर थाना हुसैनगंज समेत अन्य शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

0

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा महेंदरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए काफी भक्त पहुंचे थे. ये मंदिर काफी प्रसिद्ध है, इसलिए यहां काफी दूर-दूर से लोग आते हैं. भक्तों की भीड़ ज्यादा होने के वजह जलाभिषेक के लिए मंदिर प्रांगण में काफी लंबी लाइन लगी थी.

जल चढ़ाने के दौरान काफी भीड़ होने की वजह मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों की मौत के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ की स्तिथि पैदा हो गई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था को संभालने की कोशिश में लग गई.

इनपुट- वी चंद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×