ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप के तेवरः बिहार उपचुनाव में एक सीट पर कांग्रेस को दिया समर्थन

तेज प्रताप ने लेटर में लिखा है कि, 'वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए यह फैसला लिया गया है'

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राजनीति में आए दिन तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बीच खींचातनी देखने को मिलती है. हालांकि दोनों भाई एक दूसरे पर निशाना साधते हुए सीधे तौर पर नाम तो नहीं लेते लेकिन उनका निशाना एक दूसरे पर ही होता है.

अब बिहार में होने वाले उपचुनाव (Bihar Bypolls) में तेज प्रताप यादव ने एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल बिहार विधानसभा की दो सीटें कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र की सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. तेज प्रताप यादव ने शनिवार को छात्र जनशक्ति परिषद की बैठक में कुशेश्वरस्थान से खड़े कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार को समर्थन देने की बात कही है.

यहां तक कि तेज प्रताप ने इसके लिए एक पत्र भी जारी किया है. इसके अलावा तारापुर में भी उपचुनाव होने हैं वहां से तेज प्रताप ने आरजेडी उम्मीदवार अरुण कुमार को अपना समर्थन दिया है.

तेज प्रताप यादव ने पत्र जारी कर कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं पत्र में लिखा गया है कि छात्र जनशक्ति परिषद दोनों जगहों पर जोर-शोर से प्रचार करेगा और दोनों उम्मीदवारों को जिताने का काम करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×