ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: सारण में छठ पूजा के घाट पर फायरिंग, 5 घायल, वीडियो वायरल

उत्साह में आकर युवक ने की फायरिंग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शाम एक छठ घाट पर फायरिंग की घटना में पांच लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.

घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में छठ घाट पर सभी व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के कार्यक्रम में व्यस्त थे, तभी एक युवक ने जोश में आकर अवैध हथियार से गोलीबारी शुरू कर दी. इसी दौरान एक गोली मिस कर गई और और पांच लोगों को जा लगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
घटना के बाद घाट पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. मांझी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो से गोली चलाने वाले की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पढ़ें ये भी: Covid19: आज से दिल्ली में 5 नियमों के उल्लंघन पर 2000 का जुर्माना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×