ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: कथित वोट ना देने पर दलित युवकों से दबंग ने कराई उठक-बैठक, चटवाया थूक

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार(Bihar) के औरंगाबाद जिले में पंचायत प्रमुख के पद के लिए चुनाव हारने वाले एक उम्मीदवार को दो दलित पुरुषों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है.उम्मीदवार बलवंत सिंह(Balwant Singh) पर अपनी हार के लिए दलित समुदाय को दोषी ठहराने और समुदाय के दो लोगों की पिटाई करने का आरोप है क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर उन्हें वोट नहीं दिया था.

वीडियो बलवंत को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने दो मतदाताओं को भुगतान किया, और उन्होंने भी उसे वोट नहीं दिया. वह मौखिक रूप से दो आदमियों को गाली देता है और उनके कान पकड़कर उठक-बैठक कर उन्हें दंडित करता है. फिर वह उनमें से एक पर शारीरिक हमला करता है और उसे जमीन पर थूकने और चाटने के लिए मजबूर करता है. वह उसे गर्दन से पकड़कर जमीन पर लेटे हुए देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलवंत ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में दोनों युवक उपद्रव कर रहे थे और दोनों के शांत होने पर उसने उन्हें सजा दी. हालांकि, वीडियो यह स्थापित करता है कि बलवंत उन्हें भुगतान करने की बात कर रहा था. जिले के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×