बिहार(Bihar) में जहरीली शराब से मौतों का मामला थमा भी नहीं कि अब एक और मामला सामने आ गया है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के समाहरणालय परिसर का है जहां परिसर के धरना स्थल के पास शराब की खाली 4 बोतलें बरामद हुई हैं.
बैठक के बाद कैसे मिली शराब
दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शराब की 4 बोतलें बरामद कीं, इसकी पुष्टि खुद मौके पर पहुंचे नगर थाने पुलिस वालों ने भी की है.
सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात इसमें यह है कि कल इसी समाहरणालय परिसर में तिरहुत प्रमंडल के सभी अधिकारियों के साथ मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर बैठक की थी.
ज्वेलरी की दुकान से भी शराब बरामद
दूसरी और बिहार के सहरसा जिले के बटराहा स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से भी शराब बरामद हुई है. वहां आभूषण वाले लॉकर से पुलिस ने लगभग 44 बोतलें पुलिस ने बरामद की. एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर छापामारी हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)