बिहार की राजधानी पटना (Patna) में NIA की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि माओवादी सेंट्रल कमेटी के सदस्य विजय आर्य के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. पटना के अलावा गया के करमा स्थित पैतृक आवास और औरंगाबाद में भी एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है.
पटना के एजी कॉलोनी में सुबह 5:30 बजे से सीबीआई की टीम पहुंची और छापेमारी शुरू हो गई. वहीं गया में सुबह 4 बजे से शुरू रेड जारी है. छापेमारी को लेकर कोई कुछ बोलने को नहीं है तैयार.
पटना की जेल में बंद है विजय आर्या
माओवादी गतिविधियों से जुड़े मामले को लेकर विजय आर्य फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद है. 13 अप्रैल 2022 को रोहतास से विशेष टीम ने गिरफ्तार किया था. विजय आर्य पर गया, औरंगाबाद, रोहतास समेत विभिन्न जिलों के कई थानों में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं.
पार्षद बेटी के घर पर भी एनआईए का छापा
NIA की टीम औरंगाबाद के उपहारा थाना क्षेत्र में जिला पार्षद शोभा कुमारी के ठिकाने पर भी छापेमारी कर रही है. विजय आर्य की बेटी है शोभा कुमारी. इसके अलावा पटना में विजय आर्य के बेटे के आवास पर चल रही है छापेमारी चल रही है. विजय का बेटा पेशे से इंजीनियर है.
इनपुट- महीप राज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)