वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी
समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुई जेडीयू नेता मोहम्मद खलील आलम रिजवी की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनुराग झा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अनुराग और इस हत्याकांड के दूसरे आरोपी खलील रिजवी को गाय का मांस खाने के आरोप में भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पीटते दिख रहे हैं. इस वीडियो में खलील से पूछा जा रहा है कि मुसरीघरारी में गाय को कहां काटा जाता है, साथ ही खलील से ये भी कबूल करवाया जाता है कि वो गाय का मांस खाता है. हत्या से पहले का ये वीडियो शेयर करते हुए हत्यारोपी ने इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील करते हुए लोगों से मदद भी मांगी है. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो दो दिन पहले अपलोड किया गया है, लेकिन मंगलवार को ये लोगों की नजर में आया.
जमीन के 5 फीट अंदर जलाकर दफनाई गई थी लाश- परिजन
दरअसल, मुसरीघरारी के हुडहिया गांव के रहने वाले 34 वर्षीय खलील आलम रिजवी की बीते 16 फरवरी को अपहरण के बाद नृशंस हत्या कर दी गई थी. 18 फरवरी की रात उनकी लाश कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में एक पोल्ट्री फार्म के कमरे में जमीन के नीचे गड़ी हुई मिली थी. खलील की पहचान मिटाने के मकसद से उनकी लाश को पूरी तरह से जलाने की कोशिश की गई थी. साथ ही, लाश को नमक के साथ जमीन में 5 फीट नीचे गाड़ा गया था, ताकि लाश गल जाए. परिजनों के मुताबिक, रिजवी के अपहरण के बाद उनके मोबाइल नंबर से परिवार के कुछ लोगों को कॉल करके पैसों की मांग की गई थी. अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने 17 फरवरी को मुसरीघरारी थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी विपुल झा ने मृतक का सिम कार्ड अपने फोन में लगाकर इस्तेमाल किया था, जिसके आधार पर पुलिस ने पहले विपुल को गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस 18 फरवरी की रात पोल्ट्री फार्म पहुंची, जहां एक बंद कमरे में मृतक खलील की लाश दफनाई गई थी. पुलिस का कहना है कि मृतक खलील रिजवी ने नौकरी दिलवाने के नाम पर विपुल और उसके साथियों से 3 लाख 70 हजार रुपए लिए थे और इन्हीं पैसों की वसूली के लिए आरोपी मृतक को पोल्ट्री फार्म ले गए थे, जहां मारपीट के दौरान खलील की मौत हो गई. लेकिन पुलिस के दावों से इतर, फरार चल रहे मुख्य आरोपी अनुराग झा ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर इस हत्याकांड को अलग ही रंग दे दिया है.
हत्याकांड के पीछे की असली वजह क्या?
वीडियो की पड़ताल और हत्याकांड के पीछे की वजहों को समझने के लिए क्विंट ने मुसरीघरारी के थानाध्यक्ष आफताब आलम से बात की. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल 5 अभियुक्त हैं, जिनमें से अब तक दो आरोपियों विपुल झा और किशन झा की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि बाकी तीन आरोपियों की गिफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. थानाध्यक्ष के मुताबिक, मारपीट के दौरान बनाया गया वीडियो हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अनुराग झा उर्फ बिट्टू झा ने इंस्टाग्राम पर डाल दिया. लेकिन ये वीडियो क्यों बनाया गया था और क्या वाकई गाय की वजह से खलील की हत्या हुई थी, इस सवाल के जवाब में आफताब आलम ने कहा- "पैसों के लेनदेन में ही खलील की हत्या हुई है लेकिन ये वीडियो क्यों बनाया गया, ये आप भी समझ रहे हैं."
मोहम्मद खलील आलम रिजवी बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के सक्रिय नेता थे. बिहार के शिक्षा मंत्री और समस्तीपुर की सरायरंजन सीट से विधायक विजय चौधरी के बेहद करीबी भी माने जाते थे, शिक्षा मंत्री के साथ उनकी कई तस्वीरें मौजूद हैं. लेकिन जिस क्रूरता से इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया और जिस तरह बेखौफ होकर आरोपी खुलेआम वीडियो शेयर कर रहा है, उससे नीतीश कुमार के 'सुशासन' के इकबाल पर सवालिया निशान जरूर खड़े हो रहे हैं. पुलिस पैसों की लेनदेन को हत्या की वजह बता रही है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लोग अब इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)