ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह पुल सासाराम में सोन नदी पर बना है. पुल की लंबाई 60 फुट है, 10 फुट चौड़ाई है और 12 फुट ये पुल ऊंचा बना हुआ है. यह पुल एतिहासिक इसलिए है क्योंकि इसका निर्माण 1972 से 1975 के बीच हुआ था.
चोरों ने इस पुल को दिनदहाड़े उखाड़ लिया और सारे मलबे को को वाहनों पर ढो लिया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि करीब 20 टन लोहा पुल से निकाल लिया गया है. इनका कहना है कि पुल को उखाड़ने वालों ने खुद को सिंचाई विभाग का कर्मचारी बताया.
इस घटना के बाद सहायक अभियंता ने जेई को थाने में एफआइआर दर्ज कराने को कहा है साथ ही मामले की जांच को लेकर एक एसआईटी गठित कर दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)