ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: तेजप्रताप का टूटा मंच, बिजली बिल नहीं दिया तो कटेगा कनेक्शन

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेजप्रताप का मंच टूटा, बाल-बाल बचे

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव का मंच सोमवार को टूट गया, जिसमें तेजप्रताप बाल-बाल बच गए. लेकिन कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें आई हैं.

पटना के अथमलगोला में अायोजित एक कार्यक्रम में ये हादसा हुआ. दरअसल, आयोजित कार्यक्रम का मंच अचानक टूट गया जिससे मंच पर बैठे लोग नीचे गिर गए. तेजप्रताप भी मंच पर मौजूद थे और कुछ ही देर में उन्हें कार्यक्रम को संबोधित करना था.

घटना उस समय हुई, जब तेजप्रताप मंच पर चढ़कर मोबाइल से राबड़ी देवी का संदेश जनता को सुना रहे थे. इस बीच अतिउत्साह में तमाम समर्थक मंच पर चढ़ गए, जिससे मंच टूट गया.

कार्यकर्ताओं ने तेजप्रताप को वहां से सुरक्षित निकाल लिया. इस हादसे में तेजप्रताप को कोई चोट नहीं लगी है.

सोर्स- भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश के मानव श्रृंखला में शामिल हुआ कांग्रेस एमएलसी, पार्टी ने कहा ये बर्दाश्त नहीं

बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ बिहार में बनी मानव श्रृंखला के बाद कांग्रेस पार्टी में मतभेद एक बार फिर सामने आया. श्रंखला में कांग्रेस के विधान पार्षद (एमएलसी) रामचंद्र भारती के भाग लेने पर बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने उन्हें अनुशासन में रहने की चेतावनी दी है. बिहार में रविवार को बनी मानव श्रृंखला से कांग्रेस ने खुद को अलग रखा था. इसके बावजूद पार्टी के आदेश की परवाह किए बिना विधान परिषद के सदस्य रामचंद्र भारती ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर मानव श्रृंखला में भाग लिया.

उस दौरान भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह इतिहास पुरुष हैं. दहेज एवं बाल विवाह के खिलाफ जो अभियान चलाया है, वह सराहनीय कदम है. वहीं डिप्टी सीएम सुशिल कुमार मोदी ने भी कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा है कि लालू प्रसाद के कुसंग के बावजूद बिहार प्रदेश कांग्रेस में जिनका विवेक नष्ट नहीं हुआ, उन्होंने सामाजिक मुद्दे पर मानव श्रृंखला में भाग लिया या इसका नैतिक समर्थन किया. राहुल गांधी ने महादलित नेता का अपमान कर जिनको कमान सौंपी है, वे पार्टी को आरजेडी की बी टीम बनाने पर तुले हैं.

सोर्स- भाषा

हर महीने बिजली का बिल जमा नहीं किया तो कटेगा कनेक्शन

हर महीने बिजली बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. दोबारा कनेक्शन जुड़वाने के लिए उपभोक्ताओं को 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा, तब जाकर फिर से कनेक्शन मिल सकेगा.

इसको लेकर बिहार की दोनों साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिया है. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन हानि को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है. इसमें राजधानी पटना समेत राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल का भुगतान करना अनिवार्य होगा. अगर कनेक्शन कटने के बाद भी उपभोक्ता बिजली का उपयोग करते पाये गये तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और अलग से भी आर्थिक दंड लगाया जायेगा. कनेक्शन कटने पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क 200 रुपये में 100 रुपये डिस्कनेक्शन शुल्क और 100 रुपये फिर से कनेक्शन जुड़वाने का शुल्क लगेगा.

साउथ व नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने निर्देश दिया है कि टैरिफ के अनुसार बिजली का बिल जमा करने के लिए बिल निकालने के 15 दिन में बिल जमा नहीं करने पर 15 दिन का और समय मिलेगा. इस दौरान उपभोक्ता अगर बिल जमा नहीं करेंगे तो उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जायेगा और बिजली काटने के कनेक्शन काटने का शुल्क भी वसूल किया जायेगा.

सोर्स- प्रभात खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार का लाल हूं, इस माटी का रखवाला बनूंगा : लालू

चर्चित चारा घोटाले के एक मामले में साढ़े तीन साल जेल की सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को अपने 'ट्विटर हैंडल' से एक कविता के सहारे विरोधियों पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा है. लालू ने खुद को 'बिहार का बेटा' बताते हुए कहा कि वह जब तक रहेंगे इस मिट्टी की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने इस दौरान खुद को 'हिमालय' की विशालता से भी जोड़ा.

लालू ने कविता की शैली में ट्वीट किया, "रौंदोगे तो हिमाला बनूंगा, विष दोगे तो शिवाला बनूंगा. उधेड़ोगे तो दोशाला बनूंगा, जलाओगे तो उजाला बनूंगा. दफनाओगे तो निवाला बनूंगा. लालू लाल है बिहार का, जन्म-जन्मांतर तक इस मिट्टी का रखवाला बनूंगा."

लालू इन दिनों रांची की एक जेल में बंद हैं. जेल जाने के पूर्व उन्होंने अपने समर्थकों और बिहार के लोगों से ट्विटर से संदेश भेजते रहने की बात कही थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका ट्विटर उनके कार्यालय या परिवार के लोग संचालित करेंगे, जिससे उनका संदेश लोगों तक पहुंचता रहेगा.

लालू इससे पहले भी जेल में बंद रहने के बावजूद ट्विटर के जरिए विरोधियों पर निशाना साधते रहे हैं.

सोर्स- भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठंड के चलते बंद हुए स्कूल आज से खुल जायेंगे

बिहार में जबरदस्त ठंड को देखते हुए आकार ने सभी स्कूलों को 22 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था. इसी को देखते हुए सभी स्कूल मंगलवार से मतलब 23 जनवरी से खुल जायेंगे. फिलहाल अभी भी बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके चलते स्कूलों ने अपनी टाइमिंग में बदलाव किया है.

डीएम कुमार रवि ने कहा कि पटना में ठंड कम हुई है. ऐसे में स्कूल अपनी इच्छा और मौसम को देख कर खोल सकते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से किसी भी स्कूल को कोई बाध्यता नहीं है.

सोर्स- प्रभात खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×