कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से सरकारों की चिंता पहले से बढ़ी हुई है, अब मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की दस्तक से हड़कंप मच गया है. राज्य के आगर मालवा में पिछले कुछ दिनों से बर्ड फ्लू की वजह से कई कौओं की मौत की बात सामने आई है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों इलाके में 33 कौओं की मौत हुई थी, जिसके बाद सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे गए थे. इन सैंपल्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. किसके बाद जिला प्रशासन ने यहां पक्षियों के मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है.
शासन का कहना है कि वह बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद सतर्कता बरत रहा है. मामलों की निगरानी के लिए जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां मृत पक्षियों के बारे में जानकारी दी जा सकेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)