ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP विधायक सुरेंद्र बोले- ...ममता का हाल चिदंबरम की तरह कर देंगे

सुरेंद्र सिंह अपने ऊटपटांग बयानों के लिए कई बार खबरों में रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बलिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने ममता बनर्जी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर वो देशद्रोही तत्वों से प्रभावित होती हैं, तो उन्हें चिदंबरम और दूसरे नेताओं की तरह सबक सिखाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’ममता बनर्जी बांग्लादेशियों को रखना चाहती हैं और राजनीति करना चाहती हैं, तो अगर उनमें हिम्मत है तो वे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बन जाएं. हम यह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे कि विदेशी भारत आएं, यहां शरणार्थियों की तरह रहें और यहां की राजनीति को प्रभावित करें.’’
सुरेंद्र सिंह, बीजेपी विधायक

इसके आगे सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'ममता बनर्जी हिंदुस्तानी हैं तो वे यहां रह सकती हैं. लेकिन अगर वे देशद्रोही भावनाओं से प्रभावित होती हैं तो उन्हें पी चिदंबरम और दूसरे लोगों की तरह सबक सिखाया जाएगा.'

बता दें पी चिदंबरम फिलहाल काफी कानूनी मसलों में फंसे हुए हैं. उन्हें INX मीडिया केस में 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं सुरेंद्र सिंह

पिछले दिनों सुरेंद्र सिंह ने मुस्लिमों पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों में एक आदमी की 50-50 बीवियां होती हैं.

सुरेंद्र सिंह पहले भी ममता बनर्जी के बारे में गलतबयानी कर चुके हैं. लोकसभा चुनावों के बाद उन्होंने कहा था, ‘हनुमान रुपी योगी ने लोकसभा चुनाव में आधे बंगाल का दहन कर दिया, विधानसभा में पूरा कर दिया जाएगा.’

इसके अलावा सुरेंद्र सिंह ने एक विवादित दावे में कहा था कि 2024 में संघ के 100 साल पूरे होने पर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा. सुरेंद्र सिंह ने एक बार यह भी कहा था कि बच्चे प्रसाद होते हैं, हर हिंदू को पांच करने चाहिए.

पढ़ें ये भी: RSS-BJP का हिंदुत्व मंजूर नहीं: शशि थरूर EXCLUSIVE

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×